रायपुर। भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार जिला रायपुर नगर पालिक निगम, रायपुर अंतर्गत तिरूपति इनक्लाईव, कंचन विहार, थाना आमानाका, कैपिटल पैलेस के सामने अवंति विहार थाना खम्हारडीह,डंगनिया,खदानबस्ती थाना डीडी नगर और संजय नगर थाना टिकरापारा में 1 नया कोरोना पॉजीटिव केस पाये जाने के फलस्वरूप उपरोक्त क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया था। इसी तरह नगर पालिक निगम बीरगांव अंतर्गत वार्ड क्रमांक -35, दुर्गा नगर बीरगांव थाना उरला में 01-01 तथा तिल्दा विकासखंड के ग्राम पंचायत केसला थाना खरोरा में 01 कोरोना पाजीटिव पाये जाने के फलस्वरूप चर्तुसीमा निर्धारित कर कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया था। उपरोक्त क्षेत्रों में आज तक कोई नया कोरोना मरीज नहीं मिलने पर कंटेंटमेंट जोन से मुक्त किया गया है।