BY: RAVI BHUTDA
बालोद: वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए ‘पुलिस समर्पण’ नाम का अभियान की शुरूआत बालोद पुलिस करने जा रही है। इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों की किसी भी प्रकार की समस्या में पुलिस उनकी मदद करेगी साथ ही किसी भी त्यौहार पर पुलिस उन्हें अपने साथ शामिल कर खशियां बांटेगी। “समर्पण कार्यक्रम’ के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन में सभी थाना व चौकी के एक-एक अधिकारी को इस अभियान के लिए नामांकित किया गया हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हैं की, जो वृद्ध अभी अपने घर को छोड़कर किसी आश्रम में रह रहे हैं। उनसे मिलकर घर छोड़ने का कारण जानना तथा उन्हें वापस घर भेजने के लिए सार्थक पहल करना है। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के रहन-सहन, जरूरत का ध्यान रखते हुए उन्हें कानूनी सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। यदि किसी वरिष्ठ नागरिक पर किसी प्रकार की हिंसा होती है, तो वह पुलिस द्वारा जारी किए गए नंबरों पर फोन कर पुलिस की मदद ले सकता है। इस अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का भी लाभ मिलेगा। समय-समय पर मेडिकल चेकअप कैंप लगाकर वरिष्ठ नागरिकों की मुफ्त जांच कराई जाएगी। बालोद पुलिस वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क कर उनसे एक फार्म भरवाएगी और इस अभियान का हिस्सा बनाएगी।

