BY:एजेंसी
नई दिल्ली: भारतीय बाजारों में मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज किया गया. दिल्ली सर्राफा बाजार में 8 दिसंबर को सोने की कीमत में 816 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखी गई. चांदी के दाम में भी जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया. एक किलोग्राम चांदी के दाम में 3,063 रुपये की बढ़ोत्तरी आई. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 48,614 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 61,298 रुपये प्रति किलो पर थी. जानकारों के मुताबिक, कोविड-19 के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के कारण भारत में भी सोना-चांदी के भाव में उछाल दर्ज किया गया है.
चांदी में भी तेजी दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी में 3,063 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की गई है. इसके दाम 64,361 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को चांदी का भाव 24.52 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ.
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 816 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया. राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 49,430 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके पहले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 48,614 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव बढ़कर 1,864 डॉलर प्रति औंस रहा है.