BY: एजेंसी
नई दिल्ली: केएल राहुल अभी ईपीएल 2020 में बिजी हैं, फिरभी वो अपनी गर्लफ्रेंड सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को उनके जन्मदिन पर विश करना नहीं भूले. एक्ट्रेस अथिया ने बीते गुरुवार को अपना 28वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्हें हर किसी से बधाइयां मिलीं, पर सबसे खास बधाई उनके बॉयफ्रेंड केएल राहुल की तरफ से मिली.

केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर अथिया शेट्टी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘सालगिरह मुबारक हो पागल बच्ची’. राहुल के इस पोस्ट पर अथिया के अलावा हार्दिक पांड्या, नताशा स्टैनकोविच और सूर्यकुमार यादव ने कमेंट किया है. इसके अलावा केएल राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अथिया की बचपन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें कैप्शन भी राहुल ने खुद लिखा है, ‘केक कहां है?’ एक और तस्वीर में राहुल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वो खुश है.’
भले ही केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने अपने रोमांस की बात नहीं मानी है लेकिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट और एक-दूसरे की तस्वीरों पर की गई. खबरों की मानें तो एक साल से ज्यादा वक्त से ये कपल डेट कर रहा है. 2019 में उनके रोमांस की खबरें सबसे पहले आईं थी, जब उन्हें डिनर डेट और पार्टियों में एक साथ स्पॉट किया गया था. केएल राहुल और अथिया शेट्टी एक साथ छुट्टियों पर भी गए थे.