BY: एजेंसी
नई दिल्ली: लगातार दो दिन की गिरावट के बाद सोना में आज फिर तेजी आ गयी है. दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में 188 रुपये का उछाल दर्ज किया गया है. इस दौरान चांदी की कीमतों में भी तेजी आई है. एक किलोग्राम चांदी के दाम 342 रुपये तक बढ़ गए. एक्सपर्ट्स का कहना है कि विदेशी शेयर बाजारों में गिरावट और डॉलर में कमजोरी से सोने में तेजी देखी जा रही है. इससे पहले सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 59 रुपये गिरकर 51,034 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 753 रुपये की कमजोरी के साीथ 62,008 रुपये प्रति किलो थी. वहीं, मंगलवार को सोना 137 रुपये लुढ़ककर 51,108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी 475 रुपये प्रति किग्रा बढ़कर 62,648 रुपये प्रति पर पहुंच गई.
सोने का भाव बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 188 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया है. दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 51,220 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके पहले कारोबारी सत्र में सोने के दाम 51,032 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1906.70 डॉलर प्रति औंस रहा है. बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और ये 24.45 डॉलर प्रति औंस पर रही. चांदी में तेजी दर्ज की गई. बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 342 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई. इसके दाम 62,712 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. डॉलर के मुकाबले रुपये में 16 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और ये 73.87 पर बंद हुआ. बुधवार को डॉमेस्टिक इक्विटी मार्केट में डॉलर की जबरदस्त बिक्री हुई.