

BY: RAVI BHUTDA
बालोद: जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमितों सहित कोरोना से बचाव के लिए लोगो को अलग-अलग तरीको से जागरूक किया जा रहा हैं। जिसकी वजह से कोविड मरीजो का रिकवरी प्रतिशत बेहद ही बढ़िया हैं। जिला प्रशासन अब कोरोना से लोगों को फिल्मी अंदाज में जागरूक कर रहा है। मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग की परिभाषा को समझाने के लिए ‘दिलवाले’ के राहुल और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की मीनम्मा को सोशल दूरी बनाकर रेलवे स्टेशन पर बैठने की बात कह रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हर जिले में प्रशासन की ओर से अलग-अलग तरह से तैयारी की जा रही है। ताकि लोग जागरूक हो सकें। साथ ही कोरोना से भी लड़ने के लिए लगातार मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है। इन सबसे अलग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फिल्मी दुनिया के डायलॉग से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


ये अनोखा तरीका बालोद जिला प्रशासन ने अपनाया है। जिला प्रशासन ने अब मोगैंबो से लेकर बाबू राव और डॉन से लेकर हर खूबसूरत डायलॉग को कोरोना फाइट के लिए अपनाया है। जिला प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर-पोस्टर बनाया है। इसमें फिल्म दिलवाले के राहुल और मीनम्मा को सोशल दूरी बनाकर रेलवे स्टेशन पर बैठे हुए दिखाया गया है। ये तस्वीर जिला प्रशासन की जागरूकता अभियान का हिस्सा है। बालोद जिले में वर्तमान में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3561 पहुंचा चुका है। 2754 स्वास्थ्य हो चुके हैं और 789 मरीज का इलाज चल रहा है। वहीं 18 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं 380 मरीजों में घरों में रहकर इलाज कर रहे हैं।

