रायपुर। प्रदेश में आज शाम तक कोरोना संक्रमित बाईस नये मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनमें कांकेर से चैदह, रायपुर से तीन, राजनांदगांव और बलौदाबाजार से दो-दो और दुर्ग से एक मरीज शामिल है। इन सभी मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या चैबीस सौ को पार कर गई है। जबकि, सक्रिय मरीजों की संख्या आठ सौ अड़सठ हो गई है।
वहीं, कल देर रात कांकेर जिले मंे सत्रह मरीजों की पुष्टि हुई थी, जिनमें पंद्रह सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ के जवान थे। सीएचएमओ डाॅक्टर उइके ने बताया कि जवानों में पांच अंतागढ़ और दस बांदे कैम्प से हैं। सभी जवान अपने-अपने घरों से छुट्टी मनाकर वापस कैम्प में लौटे हैं। सभी जवानों को पहले से ही क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था।
इधर, राजनांदगांव में आज मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में पिता और पुत्र शामिल हैं। दोनांे महाराष्ट्र से लौटने के बाद पेड क्वारेंटाइन में थे। वहीं, कल देर शाम जारी रिपोर्ट में शहर के निजी अस्पतालों के दो डाॅक्टरों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इस बीच, जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने एक आदेश जारी कर कहा है कि राजनांदगांव जिले में बनाए गए कंटेन्मेंट जोन के हर रास्तों पर पुलिस आने-जाने वाले लोगों की रजिस्टर में नाम और पता दर्ज करेगी। स्वास्थ्य संचालक नीरज बंसोड़ ने इस संबंध में जिला, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की बैठक भी ली, जिसमें कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की।
उधर, दुर्ग जिले में कल देर रात से आज दोपहर तक नौ नये मरीज मिले हैं। इनमें तीन बीएसएफ के जवान भी शामिल हैं।
वहीं, बस्तर जिले में बकावंड विकासखंड के ग्राम मूली में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर से एक प्रवासी महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। महिला को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज डिमरापारा जगदलपुर में भर्ती कराया गया है। यह महिला हैदराबाद के कोकापेट से दरभा होते हुए बकावंड पहुंची थी।
उधर, रायगढ़ शहर में एक स्थानीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव आई है। शिक्षा विभाग में पदस्थ यह व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से बीमार था। जिले में अब तक जो भी मरीज मिले थे, वे सभी प्रवासी मजदूर थे और क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे थे। यह पहला मरीज है, जो स्थानीय निवासी है।
इस बीच, स्वास्थ्य विभाग ने बीते चार जून को विस्तारा के विमान से दिल्ली से रायपुर आए यात्रियों से क्वारेंटाइन में रहने की अपील की है। इस विमान में यात्रा करने वाला एक यात्री कोरोना संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी यात्रियोें से हेल्पलाइन नंबर – एक शून्य चार पर फोन कर अपने बारे में जानकारियां दर्ज कराने को कहा है।