BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीदी प्रारंभ होने से पूर्व बारदाना की शतप्रतिशत व्यवस्था सुनिश्चित करें। श्री महोबे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 हेतु बारदाना व्यवस्था की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस सत्र में बारदाना हेतु जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है, उसे समय पूर्व पूरा कर लें, ताकि धान खरीदी के समय बारदाना की पर्याप्त व्यवस्था बनी रहें। कलेक्टर ने मिलर्स से प्राप्ति योग्य पुराना बारदाना, पीडीएस से प्राप्त पुराना बारदाना, समिति द्वारा एकत्रित पुराना बारदाना तथा अन्य जिलें से प्राप्ति योग्य पुराना बारदाना आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान, पूरक पोषण आहार, मध्यान्ह भोजन आदि के लिए खाद्यान्न आपूर्ति हेतु जो बारदाना दिए गए है, उसे भी वापस इकट्ठा कर उसका भौतिक सत्यापन करें। कलेक्टर ने समितियों से शेष बचे धान का शतप्रतिशत उठाव भी शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने माह अक्टूबर 2020 का खाद्यान्न भण्डारण और माह अगस्त एवं सितम्बर 2020 का खाद्यान्न हितग्राहियों को वितरण किए जाने की जानकारी ली। बैठक में डिप्टी कलेक्टर आरएस ठाकुर, जिला खाद्य अधिकारी एचएल बंजारे, जिला विपणन अधिकारी शंशाक सिंह, सीसीबी के नोडल अधिकारी वैदे सहित अन्य संबधित अधिकारी मौजूद थे।