BY: RAVI BHUTDA
बालोद: जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा हैं। दिन ब दिन पॉजीटिव मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा हैं। वही सोमवार को डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम कलकसा की मूल निवासी 2 साल की बच्ची की कोरोना से मौत हो गई हैं। एंटीजन टेस्ट में बच्ची की रिपोर्ट पॉजीटिव आई हैं। हालांकि मृत बच्ची पहले से ही सिकलीन बीमारी से जूझ रही थी। जिसका इलाज़ जिला अस्पताल में चल रहा था। बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य व राजस्व अमले की मौजूदगी में मृत बच्ची का अंतिम संस्कार उसके मूल निवास ग्राम कलकसा में कराया गया हैं। वही सोमवार को 71 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसकी पुष्टि कलेक्टर जनमेजय महोबे ने ghumtiduniya से की हैं। आज मिले 71 नए कोरोना मरीज के बाद अब एक्टिव मरीजो की संख्या 410 हो गई हैं। वही कुल आंकड़ा 750 के पार हो गया हैं। आपको बता दे की अब तक 3 लोगो की कोरोना से मौत भी हो चुकी हैं। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा हैं कि बेवजह घर से न निकले। जरूरी कार्य होने से ही घर से निकले। मॉस्क का उपयोग करे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे। श्री महोबे ने आगे कहा कि बार-बार साबुन से अच्छे से हाथ धोए और सेनेटाइजर का उपयोग करे।