BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने गुरुवार की शाम संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कुपोषण दूर करने हेतु नवाचार पर परियोजना अधिकारियों से चर्चा कर कुपोषण मुक्त पंचायत के निर्माण हेतु पंचायत का चिन्हांकन कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से जिले के शतप्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करें। लक्षित हितग्राहियों का चयन कर मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों के शरीर के विकास के लिए पोषण जरूरी है। बच्चों की उम्र के अनुसार वजन और ऊॅचाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेक्टर सुपरवाईजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर-घर भ्रमण कर बच्चों में कुपोषण दूर करने डाइट चार्ट के माध्यम से पालकों को जागरूक करें। कलेक्टर ने हितग्राहियों को प्रदाय किए जाने वाले रेडी-टू-ईट की माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण रेडी-टू-ईट निर्माण नहीं करने वाले समूहों का निरीक्षण कर नियमानुसार कार्य से पृथक करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि हितग्राहियों को प्राप्त होने वाले सूखा राशन का सतत् निरीक्षण करें और पर्यवेक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी निरीक्षण हेतु निर्देशित करें। उन्होंने आगामी समय में हितग्राहियों को गर्म भोजन प्रदाय किए जाने हेतु कार्ययोजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना अधिकारियों से कहा कि परियोजना क्षेत्र में निष्प्रयोजित सामग्री का अपलेखन करें। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री महोबे ने जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति, राज्य के बच्चों का सीमावर्ती राज्यों में अवैध प्रवास की रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय माॅनिटरिंग समिति, जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति व सखी वन स्टाॅप सेंटर संचालन समिति की संयुक्त बैठक भी ली। बैठक में किशोर न्याय बोर्ड एवं बालक कल्याण समिति के प्रकरणों में प्राप्त प्रकरण, निराकृत प्रकरण एवं लंबित प्रकरणों की जानकारी दी गई। कलेक्टर द्वारा प्रकरणों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों को नियमानुसार कार्यवाही कर अतिशीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए। सखी वन स्टाॅप सेंटर प्रभारी द्वारा सखी संचालन समिति के समक्ष एजेण्डावार जानकारी दी गई। जिस पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उप संचालक समाज कल्याण विभाग आरएस ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी एचआर राणा, आदिवासी विकास विभाग की उपायुक्त श्रीमती माया वारियर, श्रम पदाधिकारी संजय सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।