नई दिल्ली: सोमवार को लोग हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों के कलेक्शन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वह यह देखने के लिए बेताब रहते हैं कि सिनेमाघरों में चल रही फिल्में वीकएंड के बाद मंडे टेस्ट में पास हो पाईं या नहीं। एक तरफ जहां सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’, कमल हासन की ‘विक्रम’ आदि बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। वहीं पिछले शुक्रवार, यानी 24 जून को, दो और ताजा रिलीज – वरुण धवन और कियारा आडवाणी अभिनीत ‘जग जुग जियो’ और पंकज त्रिपाठी की ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ ने सिनेमाघरों में अपनी जगह बनाई। आइए जानते हैं मंडे टेस्ट में कौन हुआ फेल और कौन हुआ पास….
जुग जुग जियो:
ओपनिंग वीकएंड पर 36.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने के बाद फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने अपने पहले साेमवार को 70 फीसदी की गिरावट देखी है। जी हां, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर अभिनीत फिल्म ने चौथे दिन 4.80 करोड़ रुपये की कमाई की है। जिसके बाद राज मेहता निर्देशित फिल्म का कुल कलेक्शन 41.73 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है।
विक्रम:
कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल अभिनीत लोकेश कनगराज की फिल्म ‘विक्रम’ 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एक तरफ मेकर्स फिल्म सफल होने का जश्न मना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री लेने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रम ने सोमवार को एक करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जिसके साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 233.48 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरी उतरी है और इस फिल्म के साथ तमिल सिनेमा का स्तर भी बढ़ रहा है।
भूल भुलैया 2:
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब, अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 230 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। अपनी इस सफलता का जश्न मनाते हुए कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “आभार। ‘भूल भुलैया 2’ अब भी आपके आस-पास के सिनेमाघरों में लगी हुई है और अगर दूर भी है, तो कृपया 🙏🏻 जाएं।”
777 चार्ली:
कन्नड़ फिल्म ‘777 चार्ली’ ने अपने तीसरे वीकएंड में दमदार प्रदर्शन करने के बाद सोमवार को एक करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही रक्षित शेट्टी अभिनीत फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 74.05 करोड़ रुपये हो गया है।