नई दिल्ली: महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियोN को लॉन्च कर दिया है. ये 7 सीटर SUV हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी. ये कार महिंद्रा के डीलरशिप पर 5 जुलाई से उपलब्ध होगी. इसकी टेस्ट ड्राइव भी शुरू कर दी गई है.
इंजन:
नई स्कॉर्पियोN 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन और 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये कार 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन MT और 6स्पीड ऑटोमैटिक ऑप्शन AT के साथ आती है.
फीचर्स:
स्कॉर्पियोN फेदर लाइट इलेक्ट्रॉनिक पॉवर स्टीयरिंग, चार डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग्स, सहित ABS विद EBD फीचर के साथ आती है. यह कार 4व्हील ड्राइव WD सिस्टम के साथ आती है.
सनरूफ:
नई स्कॉर्पियो सनरूफ फीचर के साथ आती है. हालांकि सनरूफ सभी वैरिएंट में दिया जाएगा या फिर हायर वैरिएंट में दिया जाएगा ये कंफर्म नहीं हो सका है.
पॉवर टेरेन:
स्कॉर्पियो में ड्युअल जोन टेंप्रेचर कंट्रोल एसी दी गई है. जिससे ड्राइवर और बाकी पैसेंजर अपने लिए अलगअलग टेंप्रेचर सेट कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें 4 पॉवर टेरेन मोड नॉर्मल, स्नो, मड और सैंड दिए गए हैं.
कंट्रोल फीचर:
कार में एक बेहतरीन टच स्क्रीन सिस्टम दिया गया है. इसमें दिए गए एड्रेनॉक्स फीचर के जरिए कार के कई फंक्शन जैसे विंडो, इंजन स्टार्टस्टॉप, सनरूफ, हेडलैंप आदि को कंट्रोल किया जा सकता है.
इंटरटेनमेंट:
कार में म्यूजिक के आनंद के लिए सोनी के 12 स्पीकर्स दिए गए हैं. इन स्पीकर्स को इस तरह से हर एंगल से फिट किया गया है जिससे कि आपको सराउंड साउंड का पूरा फील मिले.
प्लेटफॉर्म:
इस कार को नेक्स्ट जेनरेशन प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसके लिए हाई स्ट्रेंथ वाला स्टील इस्तेमाल किया गया है.
हाई कमांड सीट:
इस कार की सीट SUV कैटेगरी में काफी हाई कमांड वाली सीट है. कंपनी का दावा है कि अपने सेगमेंट में इस कार में सबसे ज्यादा हाई कमांड पोजिशनिंग वाली ड्राइवर सीट दी गई है.
कलर ऑप्शन:
नई स्कॉर्पियो 7 कलर ऑप्शन के साथ आती है. इन सभी कलर्स को आप दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं.
वैरिएंट:
फिलहाल ये कार Z2, Z4, Z6, Z8, Z8L, Z8L6S सहित 6 वैरिएंट में उपलब्ध है. कीमत की बात करें तो इसके Z2 पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 11,99,000 रुपये है. Z4 पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 13,49,000 रुपये है. Z6 डीजल वैरिएंट की कीमत 14,99,000 रुपये है. Z8 पेट्रोल की कीमत 16,99,000 रुपये तो Z8L पेट्रोल की कीमत 18,99,000 रुपये है और Z8L6S पेट्रोल की कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है. इसकी कीमत का खुलासा 21 जुलाई को होगा. जिन वैरिएंट की कीमत बताई गई है वो सभी एक्सशोरूम दाम है.