नई दिल्ली: 21 जून को हर साल इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जाता है। देशभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है। बता दें कि इंटरनेशनल योग दिवस की शुरुआत साल 2015 से हुई है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री भी इस दिन को सेलिब्रेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर बी टाउन के स्टार्स ने योग करते हुए अपनी फोटो और वीडियो शेयर की है। फिट रहने के लिए केवल इस दिन ही नहीं बल्कि डेली रुटीन में भी योग करना चाहिए। बॉलीवुड एक्ट्रेस हेल्दी और फिट रहने के लिए रोजाना योग करती हैं। मलाइका अरोड़ा से लेकर करीना कपूर ग्लोइंग स्किन और फिटनेस के लिए योग करती हैं। योग केवल शारीरिक रूप से ही स्वस्थ नहीं बनाता है बल्कि यह हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा माना जाता है।

नेहा धूपिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया फिट रहने के लिए भी योग करती हैं। एक्ट्रेस ने इंटरनेशनल योग दिवस 2022 के मौके पर अपनी योग करते हुए फोटो शेयर की हैं। फोटो में एक्ट्रेस शीर्षासन योग करते हुए नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने योग की फोटो शेयर करते हुए लिखा मुझे यह अपने पिता से मिला है। वह रोजाना इसकी प्रैक्टिस करते है और मैं भी रोजाना इसकी प्रैक्टिस करती हूं।
मलाइका अरोड़ा
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के अवसर पर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम योग करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- कुछ योग करना मुश्किल होता है। लेकिन मुझे योग करना पसंद है। यह महीना योग करने के लिए बेहद मोटीवेटिंग। मैं चाहती हूं आप भी मुझे अपने सबसे अच्छे योग पोज दिखाएं। आप अपने योग पोज @sarvayogastudios को टैग करें। इसे हम अपने पेज पर शेयर करेंगे।
नरगिस फाखरी
देश में ही विदेश में भी योग दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है। नरगिस में फिट रहने के लिए रोजाना योग करती हैं। योग दिवस के इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी योग करते हुए फोटो शेयर की हैं। इस फोटो में वह वृक्षासन करते हुए नजर आई हैं।
रकुल प्रीत सिंह योग
योग दिवस 2022 के मौके पर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने योग करते हुए अपनी फोटो शेयर की हैं। फोटो में एक्ट्रेस त्रिकोणासन करते हुए नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- योग शांति है, योग एलाइनमेंट है। योग एक एक्टिविटी के साथ साथ जीवन जीने का एक तरीका है। इसके बाद उन्होंने अपने योग गुरु को धन्यवाद कहते हुए #happyinternationalyogaday शेयर किया।
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस फिट रहने के लिए योग करती हैं। योग दिवस के मौके पर शिल्पा शेट्टी ने वीडियो शेयर कर योग दिवस की शुभकामना दी है।
बिपाशा बसु
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु भी फिट और हेल्दी रहने के लिए रोजाना योग करती हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर योग दिवस की शुभकामना दी है।