
By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने गुरुवार को गुरुर मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी हेतु नवीन भवन के लिए प्रस्ताव बनाने और पुराने भवन के खपरेल को हटाकर मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में औषधी भंडार एवं वितरण कक्ष का भी निरीक्षण किया और औषधियों को व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने कहा कि हमर लैब में पैथॉलाजी जांच निःशुल्क किया जा रहा है। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर के सभी 50 जांच में से 44 निःशुल्क पैथोलाजी जांच हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डॉ. खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अन्तर्गत विकासखंण्ड गुरूर में 78 प्रतिशत लोगो को कार्ड बनाया जा चुका है। छुटे हुए लोगो को आयुष्मान भारत कार्ड शीघ्र बनाया जाय। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल स्त्रोत एवं शौचालय की नियमित साफ-सफाई नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की और नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल गुरुर का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए इस अवसर पर गुरुर एसडीएम श्रीमती रश्मि वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
👉जनसमस्याओं से जुड़ी किसी भी स्तर की ख़बरों के लिए एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- 7828925162