
By: रवि भूतड़ा
बालोद: इन दिनों जनचौपाल के माध्यम से जिला प्रशासन खुद चलकर ग्रामीणों के पास पहुच रहा हैं। जहां ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्या और मांगो का तत्काल निराकरण किया जा रहा हैं।


गुरुर मुख्यालय में आयोजित अनुविभाग स्तरीय जनचौपाल के बाद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने शुक्रवार को डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम भंवरमरा में आयोजित जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं एवं मांगो को गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।


कलेक्टर श्री महोबे ने कहा की जिला प्रशासन की पहल से जिले के विभिन्न गांवो में जन चौपाल आयोजित किए जा रहें है। जिसमे आमजनों की समस्याओं और मांगो का निराकरण करने जिला एवं ब्लाक स्तर के सभी विभाग के अधिकारी रहते हैं।

उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनचौपाल में प्रस्तुत करें, ताकि नियमानुसार समस्या का निराकरण किया जा सके। कलेक्टर ने जनचौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों से चर्चा कर फसल बीमा, राशन, आवास, पेंशन, वनाधिकार पट्टा, पेयजल, शौचालय, राजस्व प्रकरण के निराकरण आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जन चौपाल कार्यक्रम में 3 हितग्राहियों को श्रम विभाग कि योजना अंतर्गत सुरक्षा उपकरण कीट भी प्रदान किए।

डौंडीलोहारा एसडीएम ने बताया कि आज ग्राम भंवरमरा में राशन, पेंशन, पेयजल, राजस्व, विद्युत, आवास, राशन कार्ड, निर्माण, अतिक्रमण आदि से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए जन चौपाल आयोजित किया गया था, जिसमे कुल 119 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार शीघ्र निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त कलेक्टर भूपेंद्र अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक दीवान, एसडीएम मनोज मरकाम सहित संबंधित विभाग के अधिकारी के मौजूद थे।
कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गौठान और स्वामी आत्मानंद स्कूल का किया निरीक्षण-
आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम के बाद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने ग्राम भवरमरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम नंगूटोला में गौठान और डौंडीलोहारा मुख्यालय में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने ग्राम भवरमरा में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी कक्ष, प्रसव कक्ष, औषधि भंडारण कक्ष का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने वहां चिकित्सक एवं स्टाफ को समय पर ड्यूटी में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएं। इसके पश्चात कलेक्टर श्री महाबे ने ग्राम नंगूटोला गौठान का निरीक्षण किया और गौठान में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, वर्मी टाका तथा आजीविका मूलक गतिविधियां का अवलोकन किया। उन्होंने गौठान में नियमित रूप से गोबर खरीदी करने और अधिक से अधिक आजीविका मूलक गतिविधि संचालित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने विकासखंड मुख्यालय डौंडीलोहारा में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल निर्माण के कार्यों का भी जायजा लिया और निर्माण कार्य समयसीमा पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए।
👉जनसमस्याओं से जुड़ी किसी भी स्तर की ख़बरों के लिए एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- 7828925162