By: रवि भूतड़ा
बालोद: सीएम भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय दौरे पर बालोद जिला मुख्यालय के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम पहुचे। जहां हैलीपेड पर पहुचने के दौरान सीएम भूपेश का समाज के प्रमुख पदाधिकारियों एवं कांग्रेसियों में जोरदार स्वागत किया।
जिसके पश्चात सीएम भूपेश बघेल सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में साहू समाज द्वारा आयोजित माँ भक्त माता कर्मा महोत्सव एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच में पहुचते ही सीएम भूपेश बघेल का समाज के तमाम पदाधिकारियों ने हार पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान जिले के प्रभारी एवं उच्च शिक्षा मंत्री जिला उमेश पटेल, संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा मौजूद रहे। मंच से सीएम भूपेश बघेल ने समाज की मांग पर भवन निर्माण हेतु 50 लाख रुपये देने की घोषणा की साथ ही क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा की मांग पर कन्या महाविद्यालय का नाम माँ कर्मा के नाम पर करने की बड़ी घोषणा की। वही मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम भुपेश बघेल ने भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के दौरान प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रशासन बहुत अच्छा काम कर रहा है। तभी हमारी शासकीय योजनाएं धरातल पर पहुची है। कही विसंगति आ रही है, अधिकारी लापरवाही कर रहे है, वहां कार्यवाही भी हो रही है। इस दौरान समाज के तमाम पदाधिकारी, आईजी, कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी मौजूद रहे।