By: रवि भूतड़ा
बालोद: जिला स्तरीय राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार मंडल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भूमिका वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम में डेंगू से संबंधित लक्षण, निदान एवं रोकथाम विषय पर पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिया का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए निर्णायकों के द्वारा पोस्टर एवं भाषण का आवलोकन किया जाकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का चयन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ. पीएल मेरिया, जिला क्षय अधिकारी डॉ. संजीव ग्लैड, जिला नोडल अधिकारी (मातृत्व स्वास्थ्य) डॉ. गीता मिश्रा, विकासखण्ड विस्तार प्रशिक्षक अधिकारी/सहायक जिला मलेरिया अधिकारी आरके सोनबोईर, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाईजर सूर्यकांत साहू, जिला मितानिन समन्वयक हेमन्त पांडे एवं समस्त ब्लाक समन्वयक, जिला- बालोद, स्थानीय कार्यालय के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किये। जिसमे डेंगू के रोकथाम, निदान, उपचार एवं बचाव के उपायो पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक जिला मलेरिया अधिकारी आरके सोनबोईर. के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को प्रशक्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर जिला नोडल अधिकारी (राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियत्रंण कार्यक्रम) द्वारा सम्मानित किया गया।