By: रवि भूतड़ा
बालोद: पुलिस कप्तान जीआर ठाकुर ने थाना प्रभारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया हैं। जारी आदेश अनुसार निरीक्षक भानुप्रताप साव को गुंडरदेही से थाना प्रभारी गुरुर, निरीक्षक राकेश ठाकुर को रक्षित केंद्र बालोद से थाना प्रभारी गुंडरदेही, उप निरीक्षक कैलाश चंद मरई को कंवर चौकी से थाना प्रभारी डौंडी और सउनि धरमसिंह भुआर्य को थाना बालोद से कंवर चौकी का थाना प्रभारी बनाया हैं।
