By: रवि भूतड़ा
बालोद: राज्य सरकार के आदेश धरना, प्रदर्शन और रैली पर रोक को लेकर भाजपा ने “जेल भरो आंदोलन” के तहत आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बालोद जिला मुख्यालय के जय स्तंभ चौक में धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ भड़ास निकालते हूए जमकर नारेबाजी की गई।
राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। इस दौरान भाजपाई मंच के माध्यम से राज्य सरकार की कमियां गिनाते नजर आई। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धार्मिक आयोजन, रैली, धरना प्रदर्शन आदि करने के पूर्व 27 बिंदुओं पर जानकारी के माध्यम से सहमति फार्म भरकर अनुमति लेने के आदेश के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।


धरना स्थल को ही अस्थाई जेल बनाया गया। जहां प्रदर्शन के बाद सिर्फ 364 भाजपाईयों ने गिरफ्तारी दी। भाजपा के प्रदर्शन को लेकर भारी तादात में पुलिस बल तैनात रहे। वही पुलिस बैरिकेटिंग तोड़ कलेक्टोरेट घेराव करने जा रहे भाजपाईयों को पुलिस ने बीच रास्ते पर ही पकड़ा। लेकिन दुसरीं तरफ भाजपा के संगठन प्रमुख सहित अन्य लोग बेरिकेट्स के अंदर खड़े होकर नारेबाजी करते नजर आए।


आंदोलन के बीच अचानक भाजपा के गुटबाजी की भी तस्वीरे उस वक्त सामने आई जब भाजपा के प्रदेश मंत्री, पूर्व बाल सरंक्षण आयोग अध्यक्ष सहित कई दिग्गज नेता पुलिस के रोकने पर भी नही रुके और उन्हें गिरफ्तार करने पुलिस को जय स्तंभ चौक से घड़ी चौक तक जानी पड़ी। वही आंदोलन के दौरान उभरी गुटबाजी को लेकर जिलाध्यक्ष श्री पवार मीडिया के सामने इसे नकारते हुए नजर आए।



इस भगदड़ के दौरान भाजपाईयों एवं पुलिस कर्मियों के बीच झूमाझटकी भी हुई। जिसमे ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल के हाथों में चोट भी आई। वही इस जेल भरो आंदोलन में प्रमुख रूप से भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार, पूर्व विधायक राजेन्द्र राय, वीरेंद्र साहू, प्रीतम साहू, प्रदेश मंत्री राकेश यादव, भाजपा के अन्य नेता पवन साहू, यज्ञदत्त शर्मा, तोमन साहू, श्रीमती दीपा साहू, आदित्य पिपरे, नरेश साहू, देवेंद्र जायसवाल, सहित तमाम पदाधिकारी व युवा मोर्चा की टीम मौजूद रही।