उदयपुर : कांग्रेस के चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार ने हिंदुस्तान के युवाओं के भविष्य को नष्ट कर दिया है। एक तरफ बेरोजगारी दूसरी तरफ महंगाई। यूक्रेन में युद्ध हुआ है आने वाले समय में मुद्रास्फीति पर इसका असर पड़ेगा। इसके लिए जिम्मेदार कौन है, कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार नहीं है, बीजेपी जिम्मेदार है, सरकार जिम्मेदार है। यही नहीं कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि जो कांग्रेस पार्टी का कनेक्शन जनता से टूटा है, उसे फिर से जोड़ना होगा। जनता ये समझती है कि कांग्रेस पार्टी ही है जो देश को आगे ले जा सकती है।
राहुल गांधी ने कहा कि ये फैसला लिया गया है कि अक्टूबर में पूरी की पूरी पार्टी जनता के बीच जाएगी। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे और उनके मुद्दों को समझेंगे। जनता से संबंध बनाने के लिए कोई कहता है कि शॉर्टकट से ये काम किया जा सकता है तो ऐसा नहीं है। ये संगठन जनता के बीच से ही निकला है इसलिए हमें जनता के बीच जाना होगा। हमें बिना सोचे जनता के बीच जाकर बैठ जाना चाहिए जो उनकी समस्या है उसे समझना चाहिए, हमारा जनता के साथ जो कनेक्शन था उस कनेक्शन को फिर से बनाना पड़ेगा।
मेरी लड़ाई RSS और BJP की विचारधारा से है, जो हिंसा और नफरत ये फैलाते हैं उसके खिलाफ है। ये मेरी जिंदगी की लड़ाई है, मैं मानने को तैयार नहीं हूं कि हमारे देश में इतनी नफरत फैल सकती है। हमारे खिलाफ बड़ी शक्तियां हैं, मैं इन शक्तियों से नहीं डरता हूं।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि जनता जानती है कि कांग्रेस पार्टी ही देश को आगे ले जा सकती है। कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि अक्टूबर महीने में पूरी कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाएगी और यात्रा करेगी। जनता के साथ जो रिश्ता कांग्रेस का था उसे फिर से कायम करेगी। ये शॉर्टकट से नहीं होने वाला है और ये काम पसीना बहाकर ही किया जा सकता है। सरकार ने हिंदुस्तान के युवाओं के भविष्य को नष्ट कर दिया है। एक तरफ बेरोजगारी दूसरी तरफ महंगाई, यूक्रेन में युद्ध हुआ है आने वाले समय में मुद्रास्फीति पर इसका असर पड़ेगा।
चिंतन शिविर के तीसरे और आखिरी दिन अपने संबोधन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह आरोप भी लगाया कि केंद्र की मौजूदा सरकार में प्रदेशों और जनता को संवाद करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। देश में यह स्थिति हो गई है कि किसी को भी बोलने नहीं दिया जा रहा है। पार्लियामेंट में मेंबर्स को बोलने नहीं दिया जा रहा। हमारे माइक बंद कर दिए जाते हैं। मेंबर्स को सदन से बाहर निकाल दिया जाता है।
राहुल गांधी ने चिंतन शिविर में कहा कि ज्यूडिशयरी तक को दबाव में लाया जा रहा है। आज कोई भी इस बात को समझ पा रहा है। देश में बहुत से लोग इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर क्यों देश में मीडिया, विपक्ष किसी को भी नहीं बोलने दिया जा रहा है। लेकिन समझना यह जरूरी है कि अगर कोई नहीं बोलेगा, तो देश को इसके गंभीर परिणाम झेलने होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संवाद का मंच प्रदान करती है जो बीजेपी, आरएसएस और क्षेत्रीय पार्टियों में संभव नहीं है। राहुल गांधी ने युवाओं को पूरा मौका देने का आह्वान करते हुए है कि संगठन में अनुभवी और युवा नेताओं का संतुलन बनाना होगा।
जनसमस्याओं से जुड़ी किसी भी स्तर की ख़बरों के लिए एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- 7828925162