नई दिल्ली: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जयेशभाई जोरदार को खूब प्रमोट कर रहे हैं। जयेशभाई जोरदार, 13 मई को रिलीज होगी और फिल्म में रणवीर सिंह के साथ ‘अर्जुन रेड्डी’ फेम एक्ट्रेस शालिनी पांडे भी नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों से मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं और इस बीच फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सामने आए रिव्यू को रणवीर सिंह के फैन्स कुछ खास पसंद नहीं करेंगे।
बीते दिन उमैर संधू ने रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार को लेकर ट्वीट किया। उमैर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बॉलीवुड नहीं बदलेगा। एक और डिजास्टर फिल्म जयेशभाई जोरदार आ रही है… सेंसर बोर्ड में फिल्म देखी। वही पुरानी बोरिंग फिल्म की कहानी, रणवीर सिंह फिल्म के लिए सही कास्ट नहीं हैं। वही पुराने इश्यू… बेटी बचाओ। बॉलीवुड में नया कंटेंट कहां हैं। सिर दर्द शुरु हो गया, और गाने तो और भी बकवास हैं।’
बता दें कि इस ट्वीट के बाद उमैर संधू ने एक ट्वीट और किया। अपने दूसरे ट्वीट में उमैर ने बताया है कि रणवीर सिंह ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है। उमैर लिखते हैं, ‘ये है बॉलीवुड की सच्चाई… रणवीर सिंह ने मुझे ब्लॉक कर दिया है। दोस्त.. तुम्हारा करियर खत्म हो गया है। तुम सिर्फ फैशन शो करो। बिना संजय लीला भंसाली के तुम सिर्फ जीरो हो।’
याद दिला दें कि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसके एक सीन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। दरअसल जयेशभाई जोरदार के ट्रेलर के एक सीन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को एक याचिका दायर की गई है। याचिक में यह आरोप लगाया गया है कि प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण के लिए अल्ट्रासाउंड तकनीक के इस्तेमाल को ट्रेलर के एक सीन में गलत तरीके से दिखाया गया है। ‘यूथ अगेंस्ट क्राइम’ नाम के एक NGO ने यह याचिका दायर की है। बता दें कि गर्भधारण और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम, 1994 के तहत गैरकानूनी है।
गौरतलब है कि जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह के साथ ही शालिनी पांडे, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन दिव्यांग ठक्कर ने किया है और फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे ऑडियंस से कुछ तगड़ा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी।