एजेंसी
नई दिल्ली: OTT प्लेटफॉर्म पर ऑरिजनल वेब सीरीज और मूवीज देखने का शौक रखते हैं लेकिन आपको लगता है कि Netflix देखना Amazon Prime Video की तुलना में महंगा पड़ता है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। हम आज आपको एक ऐसे नेटफ्लिक्स प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो अमेजन प्राइम वीडियो से भी सस्ता है। जी हां, आप इस नेटफ्लिक्स प्लान के साथ पूरे महीने मूवीज और वेब सीरीज का लुत्फ उठा पाएंगे और वो भी 150 रुपये से भी कम कीमत में।
इस प्लान के साथ एड-फ्री वॉच एक्सपीरियंस मिलेगा। ये नेटफ्लिक्स प्लान का मंथली प्राइस है और इस कीमत में यूजर्स को 480p की वीडियो क्वालिटी के साथ Smartphone और Tablet पर स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है।
बता दें कि ये कंपनी का सबसे सस्ता प्लान है जो इस कीमत में आपको पूरा महीने अनलिमिटेड टीवी शोज, मूवीज आदि देखने की सुविधा देता है। इस प्लान को लेकर आपके भी मन में कई सवाल उठ रहे होंगे कि आप इस प्लान के साथ कितने स्क्रीन पर कंटेंट को देख पाएंगे?
तो आपके इस सवाल का जवाब देते हुए बता दें कि इस प्लान के साथ आप केवल मोबाइल पर ही कंटेंट स्ट्रीम कर पाएंगे। आप केवल एक ही डिवाइस पर ही ऐप को एक्सेस कर पाएंगे। बता दें कि आप चाहें तो इस प्लान को खरीदने के बाद मोबाइल या फिर टैबलेट किसी पर भी नेटफ्लिक्स कंटेंट को आसानी से देख सकेंगे।
इस प्लान के साथ कंपनी मंथली मेंबरशिप ऑफर करती है, इस प्लान के साथ आप कंपनी की अमेजन ऑरिजनल वेब सीरीज और मूवीज को एक्सेस कर पाएंगे। इस प्लान के साथ आप मोबाइल, टीवी और अन्य डिवाइस पर स्ट्रीम कर पाएंगे।
दोनों ही प्लान्स की कीमतों में 30 रुपये का अंतर है, यानी आपको Amazon Prime Video की तुलना में Netflix देखना सस्ता पड़ेगा।