नई दिल्ली: तमिलनाडु में 1 रुपये में इडली खिलाने वाली इडली अम्मा को खुद का नया घर मिल गया है। आनंद महिन्द्रा ने जो वादा उनसे किया था, अब वह अब वह मदर्स डे पर पूरा हो गया है। ‘इडली अम्मा’ के नाम से मशहूर तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में रहने वाली एम. कमलाथल अपने जीवन के 85 से ज्यादा वसंत देख चुकी हैं। वह उनके इलाके में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों को महज एक रुपये में इडली की बिक्री करती हैं।
इडली अम्मा को उनका नया घर मिलने की जानकारी खुद महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने ट्विटर पर दी है। उन्होंने लिखा है, ‘मदर्स डे पर इडली अम्मा को उपहार में देने के लिए घर का निर्माण समय पर पूरा करने के लिए हमारी टीम का बहुत-बहुत आभार। वह एक मां के गुणों- पोषण, देखभाल और निस्वार्थ भाव का मूर्त रूप हैं। उन्हें और उनके काम को सपोर्ट करने में सक्षम होना हमारा सौभाग्य है। आप सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं!’ आनंद महिन्द्रा ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे इडली अम्मा और महिन्द्रा का जुड़ाव शुरू हुआ।
दरअसल आनंद महिंद्रा ने 10 सितंबर 2019 को ‘इडली अम्मा’ का एक वीडियो शेयर किया था। उस वक्त उन्होंने ‘इडली अम्मा’ के बिजनेस में इन्वेस्ट करने और उन्हें लकड़ी के चूल्हे की जगह गैस स्टोव देने की बात कही थी। इसके बाद जब महिंद्रा की टीम ‘इडली अम्मा’ से मिलने पहुंची तो उन्होंने एक नए घर की इच्छा जताई। उनकी इस इच्छा सम्मान करते हुए आनंद महिंद्रा ने उनके लिए नया घर बनाने का वादा किया। महिन्द्रा लाइफस्पेसेज ने इस पर तुरंत काम करना शुरू किया। पिछले साल अप्रैल में उनके घर के निर्माण के लिए जमीन की रजिस्ट्री हुई थी। आज मदर्स डे पर इडली अम्मा को अपना नया घर मिल गया, जिसमें एक स्पेशल किचन भी है।