BY: MUKESH SHARMA
राजनांदगाव: अयोध्या मे राम मंदिर शिलान्यास के साथ शहर मे सभी भक्तों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना किया गया. खैरागढ़ में भी राम भक्तों द्वारा 51 फीट का भगवा ध्वज लहराया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे जिला उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व राम भक्त अरुण गुप्ता , प्रशांत दुबे , पूर्व विधायक कोमल जंघेल, नपाध्यक्ष मीरा चोपड़ा, उपाध्यक्ष रामाधार रजक, वीरेन जैन, जि प सभापति घम्मन साहू दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में सभी की उपस्थिति मे विधिवत पुरे हर्षोल्लास के साथ हनुमान जी की पूजा अर्चना किया गया। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के चलते शहर में, ग्रामीण अंचल में हर्षोल्लास के साथ दीपावली भांति दीपोत्सव का नजारा रहा, पटाखे भी फोड़े गए। पुरे हर्ष उल्लास के साथ दीप जलाकर पटाखे फोड़ कर खुशी मनाया गया।
कोरोना संक्रमण के चलते खैरागढ़ में संतोष पांडे जी असहयोगों के लिए निशुल्क भोजन बनाने वाले खैरागढ़ के लोकनाथ यादव कल्लू भाई एवं श्रीमती लक्ष्मी यादव को उनके छोटे से होटल में जाकर सम्मानित किया सांसद संतोष पांडे ने चरण छूकर आशीर्वाद लिया। प्रभु राम भक्तों के द्वारा जगह-जगह प्रेम भाव पूर्ण पूजा अर्चना किया गया। एक तरफ भाजपा राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ले रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस के नेता महापौर हेमा देशमुख भी पूरे भाव पूर्ण विधिवत पूजा अर्चना कर रहे हैं। महापौर हेमा देशमुख राजनांदगांव के रानी सागर में विधिवत पूजा अर्चना किया और पूजा अर्चना के पश्चात जनता जनार्दन को संबोधन करते हुए हेमा देशमुख रानी सागर में रामघाट और सीताघाट बनाने का भी घोषणा किया।