रायपुर: रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू अम्बेडारे ने ईद के पावन अवसर पर प्रदेश वासियों एवं पत्रकारों को बधाई शुभकामना प्रेषित की है तथा उन्होंने ईद पर्व को त्याग बलिदान आपसी सौहाद्र मानवीय मूल्यों के समरूपता को प्रदर्शित करने वाला पर्व बताया है उन्होंने इस शुभ अवसर पर प्रदेश के नागरिकों से एकता एव भाई चारे के प्रतीकात्मक पर्व ईद के मूल अर्थ को अंगीकार कर अनेकता में एकता वाले शब्द को सार्थक कर देश के विकास मे अपना अमूल्य योगदान देने की बात कही है श्री दामू अम्बेडारे ने वर्तमान कोविड संक्रमण काल मे सभी पर्व मात्र औपचरिकता निभाने के समान हो गया है फिर भी सभी वर्ग समुदाय समाज अपने स्तर पर ऐतिहासिक कालीन पारंपरिक पर्व त्योहार का निर्वहन कर रहा है हमे भी शासन प्रशासन के दिए दिशा निर्देश का पालन कर अपने एव समाज के हितों की सुरक्षा करना भी जो हमारी अपनी जिम्मेदारी है अतएव सोशल डिस्टेंसिंग मास्क,एव सेनेटाइजर का उपयोग कर कोरोना महामारी के संक्रमण रोकने में योगदान कर सकते है उन्होंने सभी नागरिक एव अनुयायियों को प्रेम सद्भाव परस्पर भाई चारे से ईद पर्व मनाने की अपील करते हुए खुशी त्याग बलिदान के इस महान पर्व पर बधाई एव शुभकामनाएं दी है