By: मो. अख़्तर रज़ा खान
बीजापुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी आईटी सेल व के बीजापुर जिला अध्यक्ष मोहित चौहान व विधानसभा अध्यक्ष शंकर खटबीना ने कहा है कि पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को सपने में भी भाजपा के ठेकेदार रुपी कार्यकर्ता ही नजर आते हैं जोकि इन दिनों वह लोग भुमीगत हो गयें हैं या पलायन कर गए हैं। वहीं मजदूरों के पलायन की बात प्रति वर्ष मिर्ची तोड़ने व बोरिंग गाड़ी में चिन्हांकित लोग जाते हैं जोकि एक तय समय बाद वापस आ जाते हैं। अध्यक्ष द्वय ने संयुक्त बयान में कहा है कि लगातार चुनावों में हार से पूर्व मंत्री महेश गागड़ा बौखला गए हैं और यह वह इसकी खीज निकाल कर संवेदनशील विधायक विक्रम शाह मंडावी व शासन-प्रशासन को बदनाम करने की कोशिश कर रहें हैं। पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ऐसे बचकानी ब्यान देकर सिर्फ और सिर्फ मीडिया में सुर्खियां बटोरने की झूठी कोशिश कर रहे हैं। अध्यक्ष द्वय श्री चौहान और श्री कटबीना का कहना है कि भाजपाई राज्य में ठेकेदार रुपी कार्यकर्ता इर्द गिर्द घूमते रहते थे, जबसे वह पलायन कर गए हैं,सपने में वे ही नजर आ रहें हैं।