By: श्रद्धा साव
मेकअप आर्टिस्ट & Youtuber

रायपुर: फेशियल ऑयल एक तरह का मॉइश्चराइजर है, जिसमे सिर्फ नेचुरल oils होते हैं। जैतून, एवोकाडो, रोज़, तिल, कैस्टर, नारियल, रोज़ हिप, जैसे कई ऑयल्स होते हैं, जिन्हे चेहरे पर लगाने के लिए अलग तरीके से तैयार किया जाता है। फेशियल ऑयल इनमे से एक या एक से ज्यादा ऑइल्स का मिश्रण होता है।
आज कल बाजार में अलग अलग तरह के फेशियल ऑइल्स मिलते हैं जैसे – 24k गोल्ड extract फेशियल ऑयल, आर्गन ऑयल विद गोल्ड/सिल्वर लीव्स, ऑलिव ऑयल विद टर्मरिक, इत्यादि, इन्हे मॉइश्चराइजर के बाद लगाया जाता है, कुछ स्किन types में तो मॉइश्चराइजर के बिना ही फेशियल ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

फेशियल ऑयल के फायदे :
1) कई ऑयल का मिश्रण होता है इसलिए अलग अलग ऑयल के फायदे एक बार में ही मिल जाते हैं।
2) फेशियल ऑयल अलग से मॉइश्चर नही देता लेकिन पहले से को नमी चेहरे में मौजूद है उसके ऊपर एक लेयर बनाकर उसे बरकरार रखता है, ताकि बाहर की हवा या नमी से वो मॉइश्चर उड़ न जाए।
3) अगर फेशियल ऑयल सोने से पहले लगाते हैं, तो यह रात भर हमारी त्वचा में नमी बनाए रखता है।
4) इसे मेकअप से पहले या मेकअप के मिलाकर भी लगा सकते हैं, इससे मेकअप ग्लोइंग और नमी भरा दिखाई देता है और स्किन भी ड्राई नही होता।
5) कुछ फेशियल ऑयल चेहरे के अलग अलग विकारों जैसे – एक्ने, मुंहासे, कालापन, बुझापन, झाइयां आदि को ठीक करने में मदद भी करते हैं।

इस्तेमाल का सही समय :
1) अगर फेशियल ऑयल का सबसे ज्यादा फायदा चाइए तो इसे रात में सोने से पहले लगाना चाहिए।
2) सोने से पहले हमेशा साफ चेहरे पर ही ऑयल लगाना चाइए।
3) अगर चेहरा बहुत ड्राई है तो मॉइश्चराइजर लगाने के बाद ही फेशियल ऑयल लगाना चाइए।
इन बातों का ध्यान रखें :
1) ये रेगुलर मॉइश्चराइजर से महंगे आते हैं।
2) अगर दिन में फेशियल ऑयल लगाते हैं, तो उससे पहले मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। रात में सिर्फ ऑयल काफी है।
3) फेशियल ऑयल भी अलग अलग स्किन टाइप्स के हिसाब से आते हैं इसलिए अपनी स्किन टाइप्स ( ड्राई, नॉर्मल, oily, ya combination) को ध्यान में रखकर ही खरीदें।
Youtube Channels –
Makeup channel – ” Shraddha pranchal Sao”
Beauty & health channel -” Talk to shraddha”