By: रवि भूतड़ा
बालोद: जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूल कालेज के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश जारी किया हैं। लेकिन आंगनबाड़ी बंद होने के बाद नौनिहालों को मिलने वाले पोषक गरम भोजन प्रभावित न हो इसके लिए जिले का महिला बाल विकास विभाग हितग्राहियों को टिफिन के माध्यम से घर पहुॅचाकर गरम भोजन प्रदाय कर रहा हैं।
जिसकी शुरुआत विभागीय मंत्री अनिला भेड़ियाँ के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डौंडी ब्लॉक से की गई हैं। डौंडी ब्लॉक के 373 आंगनबाड़ी केन्द्रों में लगभग 9 हजार से अधिक गर्भवती माताओं एवं 3 से 6 वर्ष के लगभग 8 हजार बच्चों को गरम भोजन उनके घरों में पहुचाकर दिया जा रहा हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिकीर्तन राठौर ने बताया कि कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर डौण्डी ब्लॉक में आंगनबाड़ी केन्द्रों के हितग्राहियों, गर्भवती माताओं एवं बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में पकने वाले गरम भोजन को टिफिन के माध्यम से घर पहुॅचाकर देने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि टिफिन के माध्यम से विकासखण्ड डौण्डी के 373 आंगनबाड़ी केन्द्रों में लगभग नौ हजार से अधिक गर्भवती माताओं एवं 03 वर्ष से 06 वर्ष के लगभग आठ हजार बच्चों को गरम भोजन उनके घरों में पहुॅचाकर दिया जा रहा है। वही अब पूरे जिले के आंगनबाड़ियों में टिफिन के माध्यम से हितग्राहियों के घरों तक गरम भोजन पहुचाने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं।
