By: रवि भूतड़ा
बालोद: जिले में कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली हैं। आज कोरोना ब्लास्ट हुआ हैं। आज गुरुवार को 66 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद जिले में कुल 205 एक्टिव मरीज हो गए हैं। वही गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम राहुद निवासी एक मरीज की मौत भी हुई हैं। जिले में लगातार कोरोना के मामले सामने आने से कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जारी गाईडलाईन का पालन करने जिलेवासियों से अपील की हैं। श्री महोबे ने कहा कि सभी मास्क का नियमित उपयोग करे और सामाजिक दूरी का पालन करे। हर बार हाथ को साबुन से धोए अथवा सेनेटाइजर का उपयोग करे।
