By: रवि भूतड़ा
बालोद: जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम जुंगेरा में किसी प्रकार का अवैध उत्खनन नहीं किया जा रहा है। खनिज विभाग के सहायक खनि अधिकारी प्रवीण चन्द्राकर ने बताया कि मेसर्स बाफना कंस्ट्रक्शन दुर्ग को ग्राम पंचायत जुंगेरा के निजी भूमि खसरा क्रमांक 778, 0.920 हेक्टेयर क्षेत्र में खनिज मुरूम मात्रा 7000 घनमीटर को परिवहन करने छ.ग. गौण खनिज नियम 2015 के नियम 59 के तहत 16 दिसम्बर 2021 से 15 मार्च 2022 तक तीन माह की अवधि के लिए दिया गया है। उन्होंने बताया कि मेसर्स बाफना कंस्ट्रक्शन द्वारा जमीन मालिक से सहमति एवं ग्राम पंचायत का प्रस्ताव लिया गया है। खनि निरीक्षक द्वारा भी मौका जांच कर प्रतिवेदन दिया गया है। उन्होंने बताया कि मेसर्स बाफना कंस्ट्रक्शन द्वारा भूमि समतलीकरण कार्य से प्राप्त मुरूम को पीएमजीएसवाय अंतर्गत शासकीय सड़क निर्माण कार्य (ओरमा से जगन्नाथपुर) हेतु उपयोग किया जा रहा है। किसी भी प्रकार का अवैध उत्खनन नहीं किया जा रहा है।