By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए सावधानी जरूरी है, कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से कोरोना जॉच किया जाए। श्री महोबे बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन के मरीजों को शासन के निर्देशानुसार शीघ्र दवाईयॉ उपलब्ध कराई जाए। होम आईसोलेशन में रहकर उपचार करा रहे मरीजों का नियमित रूप से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेवें। कलेक्टर ने संक्रमित मरीजों के प्राथमिक सम्पर्क में आने वाले लोगों का कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रगति, विकासखण्डवार कोविड-19 के धनात्मक प्रकरण, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान आदि की जानकारी ली और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। कलेक्टर ने श्री धनवंतरी दवा योजना के अंतर्गत संचालित सस्ती दवा दुकानों में दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जेनेरिक दवाईयॉ ब्रांडेड दवाईयों की अपेक्षा सस्ती और ज्यादा असरकारक होती है। चिकित्सक मरीजों के लिए जेनेरिक दवाईयॉ ही लिखें। उन्होंने कहा कि वे जिले में संचालित धनवंतरी दवा योजना (सस्ती दवा दुकान) का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम बालोद जीडी वाहिले, एसडीएम गुण्डरदेही भूपेन्द्र अग्रवाल, एसडीएम गुरूर श्रीमती रश्मि वर्मा, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक दीवान, अमित श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ. एसएस, देवदास, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसके सोनी, डीपीएम डॉ. भूमिका वर्मा, डॉ. ग्लैड, डॉ. देवेंद्र साहू सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।