By: मुकेश शर्मा
रायपुर: रायपुर राजधानी के एक निजी पोर्टल में काम करने वाली न्यूज एंकर को टैंकर के पहिए के नीचे आ जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई है।
मृतका के पास मिले आईकार्ड से उसकी पहचान महिमा शर्मा, पिता अशोक शर्मा के रूप में हुई है, घटना के बाद टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी मुताबिक रायपुर से महिमा शर्मा नाम की न्यूज एंकर (19 वर्ष) रायपुर से दुर्ग अपने भैया-भाभी के पास आ रही थी। उसका भाई सीमेंट फैक्ट्री में काम करता हैं, वहीं महिमा शताब्दी नगर रायपुर में रहती है।
जानकारी के मुताबिक महिमा शर्मा आज बुधवार दोपहर रायपुर से स्कूटी सीजी 07 बीएल 7690 से दुर्ग के लिए निकली थी।
शाम लगभग 6 बजे के करीब वह जैसे ही पावर हाउस रेलवे स्टेशन के करीब पहुंची थी कि सड़क में पानी डाले जाने से उसकी गाड़ी का पहिया स्लिप कर गया और वह सड़क पर गिर गई।
इसी दौरान बगल से गुजर रहे हिंदुस्तान पेट्रोलियम का टैंकर सीजी 07 सीबी 0181 रायपुर से दुर्ग की तरफ जा रहे टैंकर के पिछले पहिए के नीचे उसका सिर आने बाद कुचल जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।