लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। त्तर प्रदेश की राजनीति में मंगलवार को बड़ी हलचल हुई है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना इस्तीफा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेज दिया है. इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मोर्य ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी (सपा) कर लिया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य केबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ ही बांदा में तिंदवारी क्षेत्र के भाजपा विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने भी उनके समर्थन में भाजपा से इस्तीफा दे दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भेजे त्यागपत्र में बृजेश ने भी लगभग वही भाषा का इस्तेमाल किया है जो स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने इस्तीफे में लिखी है।
गौरतलब है कि बृजेश पूर्व से ही स्वामी प्रसाद मौर्य के ग्रुप में समर्थक माने जाते रहे हैं। उन्हीं के कोटे से उन्हें तिंदवारी से भाजपा ने टिकट दिया था। अपने कार्यकाल में बृजेश कई बार सुर्खियों में रहे।
उन्होंने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इस सरकार में भ्रष्ट अफसर और सिंडीकेट हावी है। स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ बृजेश के भी सपा में शामिल होने की चर्चा है।