By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
उन्होंने जिला कोविड हॉस्पिटल व कोविड केयर सेंटरों में सभी आवश्यक व्यवस्था, मानव संसाधन व अन्य आवश्यक उपकरण आदि की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव हेतु सावधानी जरूरी है। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला कोविड हॉस्पिटल एवं कोविड केयर सेंटरों में सभी आवश्यक व्यवस्था तैयार रखें।
कलेक्टर ने विकासखंडवार कोविड-19 टेस्टिंग की जानकारी ली। उन्होंने शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन कोविड-19 टेस्टिंग के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल में संचालित आरटीपीसीआर लैब में प्रतिदिन किए जा रहे कोविड सैंपल जांच की जानकारी ली। उन्होंने जिले में कोविड-19 के धनात्मक प्रकरण, होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करा रहे मरीज व जिला कोविड अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती मरीजों की स्थिति की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री महोबे ने 15 वर्ष से 18 वर्ष आयुवर्ग के कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रगति की जानकारी ली और शीघ्र ही वैक्सीनेशन का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों का नियमित काउंसलिंग करें। उन्होंने कोरोना संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु नियमित जनजागरूकता गतिविधि संचालित करें। उन्होंने जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम के संचालन की जानकारी ली और कहा कि कंट्रोल रूम व्यवस्थित रूप से संचालित हो। उन्होंने कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों को अनुग्रह राशि भुगतान की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर व कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी सुब्रत प्रधान, डिप्टी कलेक्टर अमित श्रीवास्तव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसके सोनी, डॉ. ग्लेड, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ भूमिका वर्मा, डॉ.देवेन्द्र साहू आदि उपस्थित थे।