बेरला : बेरला भाजयुमो अध्यक्ष दीक्षांत साहू के नेर्तृत्व में भाजपाइयों ने तीन बत्ती चौक में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी का पुतला फूंका।
अवधेश चंदेल ने कहा पंजाब में हुए देश के प्रधानमंत्री जी के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर उनके काफिले को जनता के बीच जाने से रोका गया जो कि अलोकतांत्रिक और घोर निंदनीय है ।
जब मौसम खराब हुआ तो प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सका तब प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से निकले प्रधानमंत्री के सड़क मार्ग से निकलने की जानकारी सिर्फ पंजाब पुलिस के अधिकारियों और मुख्यमंत्री कार्यालय को थी फिर अचानक इतनी भारी संख्या में बसों से सड़क जाम कैसे हुआ यह कांग्रेस के सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र का एक एक रूप में खुलासा हो रहा है।
पंजाब सरकार जो देश के प्रधानमंत्री को सुरक्षा नहीं दे पाए फिर वहाँ के नागरिको कैसे सुरक्षित रखेंगे कैसे सुरक्षा देंगे पंजाब सरकार न केवल प्रधानमंत्री के काफिले को रोका वह 42000 हजार करोड़ के विकास परियोजना को रोकने का काम किया है।

भूपेश बघेल को आड़े लेते हुए पूछा आपने अपने बयान में कहा कि दलित मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से पच नही रहा ऐसे बयान देकर आप जातिवाद की राजनीति छत्तीसगढ़ को बदनाम करके क्या अब देश भर में बदनामी करेंगे अंत मे उन्होंने कहा भाजपा जातिगत राजनीति नही विकास वाद की राजनीति करती है ।भूपेश बघेल में अंत मे याद दिलाया कि भारत के राष्ट्रपति फिर कौन से समाज से है? बताइए और भाजपा ने ही उन्हें घोषित किया था न ।
हम सब भाजपा वाले का एक ही मांग चरणजीत चन्नी इस कृत्य से तुरंत इस्तीफा दे और कांग्रेसी नेता माफी मांगे।

जिसमे प्रमुख रुप से जिला महामंत्री नरेंद्र वर्मा,भाजपा बेरला मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल ,महामंत्री राजा साहू,डोमेन्द्र सिंह राजपूत,वरिष्ठ नेता संजीव तिवारी, संतोष साहू,महिला मोर्चा अध्यक्ष लता वर्मा,मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा द्रौपती साहू,नेता प्रतिपक्ष मानक चतुर्वेदी,मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत पार्षद -दाऊलाल कुर्रे,रेवती साहू,जित्तू जैन,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपेश साहु,सचिदानंद यदु,कन्हैया सेन, सुनीत सिन्हा, प्रतिमा राजपूत.
युवा मोर्चा – प्रदेशकार्यसमिति सदस्य रोहित माहेश्वरी,जिला उपाध्यक्ष आशीष सोनी,जिला महामंत्री योगेश वर्मा,मंडल अध्यक्ष दीक्षांत साहू,महामंत्री शिवझड़ी सिन्हा,युगल पाटिल, पेखन साहू,उपाध्यक्ष राजू जायसवाल,लेखराम साहू,कुलदीप साहू,मंत्री आदित्य तिवारी,प्रमोद साहू,राज राजपूत,मीडिया पुरुषोत्तम यादव,सुयश साहू,दीपक यादव,नवीन देवांगन समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।