By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम खपरापाट, जेवरतला, बोईरडीह और घीना के गौठान का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ग्राम बोईरडीह के गौठान में गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने वहॉ कार्य में लापरवाही पाए जाने पर पंचायत सचिव तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम खपराभाट के गौठान में तैयार वर्मी कम्पोस्ट का अवलोकन किया और शीघ्र उठाव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठान में तैयार एसएचजी शेड, पशु शेड, मुर्गीपालन शेड में गतिविधियों के संचालन हेतु स्वसहायता समूहों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने उद्यान विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे सब्जी के उत्पादन हेतु स्वसहायता समूह को आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन देें। कलेक्टर ने ग्राम जेवरतला के गौठान में तैयार एसएचजी.ल शेड, डेयरी शेड और बकरी शेड का अवलोकन किया और शीघ्र ही गतिविधियॉ संचालित करने के निर्देश दिए। स्वसहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर को बताया कि उनके द्वारा मशरूम, मसाला उत्पादन तथा अगरबत्ती निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री महोबे ने समूह की महिलाओं को अधिक से अधिक आयमुलक गतिविधियॉ संचालित करने उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने ग्राम घीना के गौठान में वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन का अवलोकन किया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने ग्राम खपरापाट, जेवरतला, बोईरडीह और घीना के गौठानों में अधिक से अधिक आजीविकामूलक गतिविधियों का संचालन शीघ्र शुरू कराने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत ठाकुर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।