By: सुनील यादव
- बाजार की अव्यवस्थाओं को शीघ्र ही दुरूस्त किया जाएगा
गरियाबंद : नगर कि उपलब्धियां गिनाते हुए गफ्फार मेमन ने बताया कि नगर को मुक्तिधाम के लिए 16 लाख रूपए नगर पालिका मे आ चुका है कोविड से संक्रमित लोगों के लिए बनाए जाएंगे अलग से मुक्तिधाम में सेड।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर पालिका का घेराव किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से नगर के विकास को लेकर उन्होंने 25 करोड़ कि मांग किया गया है किन्तु गरियाबंद नगर को विकास के नाम पर केवल 6 करोड़ रुपए ही दिया गया है ।
राजिम विधान सभा क्षेत्र के विधायक से भी हमने नगर के विकास को लेकर मांग किया किन्तु इन 2 वर्षों मे विधायक कि ओर से कोई सहयोग राशि नहीं मिला है । श्री मेमन ने कांग्रेसियों के प्रदर्शन पर उन्ही पर पलटवार कर कहा कि मै तो सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का शुक्रगुजार हूं कि वे अपने ही सरकार के खिलाफ अपने ही प्रशासन का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । क्यों कि जो काम विपक्ष को करना चाहिए वह काम खुद कांग्रेसी कार्यकर्ता द्वारा किया जा रहा है ।