By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम मरकाटोला में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाईप लाईन बिछाने हेतु खोदे गए गढ्ढे से ग्रामीणों को परेशानी होने की जानकारी मिलने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को पाईप लाईन कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता आरके धनंजय ने बताया कि ग्राम मरकाटोला में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाईप लाईन बिछाने एवं घरेलू नल कनेक्शन का कार्य प्रगतिरत है। विगत दिनों अत्यधिक बारिश होने के कारण मिट्टी फिलिंग कार्य नहीं हो पाया था। जिसे अब पूर्ण किया जा चुका है।