By: रवि भूतड़ा
बालोद: देश भर से कोरोना संक्रमित के आंकड़े मिलने की खबर लगातार सामने आ रही है। कई राज्यो में तो विस्फोट भी हुआ हैं। वहीं प्रदेश में भी कई जिलों से कोरोना संक्रमित आंकड़ों में इजाफे की खबर आ रही है। अगर बात करें बालोद जिले की तो आज सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 4 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की हैं। जिससे अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हो गई है। जिसमें 2 कोविड जिला अस्पताल बालोद में उपचार करा रहे है तो अन्य 7 होम आइसोलेट पर हैं। वही कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिलेवासियों से कोरोना गाईडलाईन को पालन करने की अपील की हैं। श्री महोबे ने कहा है कि कोरोना का खतरा अभी टला नही हैं। सभी जारी गाईडलाईन का पालन करे। मास्क के बगैर घर से बाहर न निकले और एक ही जगह में बेवजह इकठ्ठा न होवे। सतर्कता ही सावधानी हैं।
