By: रवि भूतड़ा
बालोद: जहां एक तरफ हर घर नल जल योजना के तहत घरों तक पानी पहुचाने सरकार प्रतिबद्ध है। तो वही दूसरी तरफ बालोद नगर पालिका के वार्ड 15 कुन्दरूपारा स्थित अटल आवास में रहने वाले परिवारों को इसका लाभ नही मिल रहा है। जिसकी शिकायत यहां के लोगों ने कलेक्टर से की हैं।
अटल आवास में निवासरत 50 से अधिक महिलाएं सोमवार को कलेक्टोरेट में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में पहुच कलेक्टर से पेयजल हेतु नल कनेक्शन देने गुहार लगाई। महिलाओं ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका भी इस ओर ध्यान नही दे रही हैं। तो वही मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर जनमेजय महोबे ने तत्काल सीएमओ को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इस दौरान रानी कौशिक, भारती नेताम, भोजेश्वरी साहू, शहजादी सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।