नई दिल्ली: टीवी सीरियल देवों के देव महादेव के अलावा उरी और शिद्दत जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर मोहित रैना ने साल के पहले ही दिन अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया। उन्होंने शनिवार को अपनी गर्लफ्रेंड अदिति से शादी कर ली है। एक्टर ने खुद सोशल मीडिया अकाउंट पर इस शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी है।

मोहित ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, प्यार किसी बाधा को नहीं जानता। ये सीमाओं को पार कर लेता है, बाड़ से छलांग लगाता है, दीवारों को पार कर पूरी आशाओं के साथ अपनी मंजिल पर पहुंचता है। आशा और परिवार के आशीर्वाद के साथ अब हम दो नहीं बल्कि एक हैं। इस नए सफर के लिए आपका प्यार और आशीर्वाद चाहिए। अदिति और मोहित।

सामने आई तस्वीरों में मोहित सफेद रंग की शेरवानी में दूल्हा बने नजर आ रहे हैं। उनकी वाइफ अदिति ने लाल, हरे रंग वाला मल्टीकलर ट्रेडिशनल लहंगा पहना था।
ये एक इंटिमेट वेडिंग सेरेमनी थी, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य और चुनिंदा दोस्त ही शामिल हुए थे।
तस्वीरें सामने आने के बाद दिया मिर्जा, करण जौहर, मृणाल ठाकुर, श्रेया धन, करिश्मा कोटक जैसे कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है। फिलहाल अदिति के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।