By: रवि भूतड़ा
बालोद: जिले में धान खरीदी और उसके बाद उठाव के लिए जिला प्रशासन ने कमर कसी हुई हैं। जिसका परिणाम है कि कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने के मामले में बालोद जिला प्रदेश में 9वें नम्बर पर है। अब धमतरी जिले के मिलर्स को भी डीओ जारी किया जा रहा हैं। खरीदी केंद्रों में जाम की स्तिथि न बने इसके लिए धमतरी जिले के भोयना संग्रहण केंद्र के लिए भी टीओ जारी किया जा रहा हैं। उल्लेखनीय हो कि जिले में अब तक 323237.44 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी हैं। 50310 मीट्रिक टन का बालोद के लिए और 986 मीट्रिक टन का धमतरी के लिए टीओ जारी किया गया हैं। वही 92292 मीट्रिक टन का बालोद और 8234 मीट्रिक टन का धमतरी जिले के लिए डीओ जारी किया गया हैं। कुल 1 लाख 51 हजार 822 मीट्रिक टन का टीओ/डीओ जारी किया गया है, तो वही 90781.23 मीट्रिक टन का उठाव किया जा चुका हैं। इसके साथ ही एक अच्छी खबर यह भी है कि अब तलक 14666 मीट्रिक टन कस्टम मिलिंग चावल मिलर्स द्वारा एफसीआई में जमा भी कर दिया गया हैं।