By: श्रद्धा साव
मेकअप आर्टिस्ट & Youtuber

रायपुर: अगर आप 25 साल के हो चुके हैं तो आपकी त्वचा को हर रोज सीरम की जरूरत पड़ती है, इस उम्र के बाद हमारी त्वचा का नेचुरल सीरम धीरे धीरे काम करना कम कर देता है इसलिए बाहर से सीरम लेने की जरूरत पड़ती है, ताकि हमारी त्वचा की कोमलता और चमक बढ़ती उम्र के साथ भी बरकरार रहे।

लेकिन ये सीरम बाजार में काफी महंगे आते हैं, हम इसे घर पर ही बना सकते हैं, वो भी सिर्फ 2 चीजों से।
इसके लिए आपको चाहिए, 1 गुलाब के फूल की पंखुड़ियां और 2 से 3 चम्मच वर्जिन नारियल का तेल, वर्जिन नारियल का तेल ऑल purpose होता है, इसे खाने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, इसकी कंसिस्टेंसी बाकी ऑयल की तुलना में पतली होती है, जो कि सीरम के लिए बिल्कुल सही है, ताकि ये त्वचा के ज्यादा लेयर तक absorb हो सके।

इस सीरम को बनाने के लिए, गुलाब की पंखुड़ियो को धोकर 1 दिन सूखने दें, (धूप में नही रखे), अब एक कटोरी या छोटे बर्तन में वर्जिन नारियल तेल और पंखुड़ियों को डाल लें, एक कड़ाही या पैन में 2 ग्लास पानी गरम करे, जैसे ही पानी उबलने लगे सीरम वाली कटोरी को पानी में रख दे, इसे डबल बॉयलर प्रोसेस कहा जाता है, 5 मिनिट ऐसे ही पकने दें, ध्यान रहे कि कटोरी को पैन में रखने से पहले गैस या इंडक्शन हीटर की आंच धीमी कर लें।
5 मिनट बाद आंच बंद कर दें और कटोरी को पैन से बाहर करके ठंडा होने दें, आपका सीरम तैयार है, अब इसे के कांच के बॉटल या जार में छान कर भर कर रख लें, ये 20 ml के आस पास की क्वांटिटी होगी, जो 1 महीने तक चलेगी।
हर रोज चेहरा धोने के बाद, टोनर लगाएं और उसके बाद ये होममेड सीरम की 2 से 3 बूंदे लेकर उंगलियों से चेहरे की अच्छे से मसाज करें। 2 मिनिट रुक कर अपना मॉइश्चराइजर लगा लें।
वर्जिन नारियल का तेल त्वचा को भरपूर पोषण और नमी देता है, हर रोज, इस सीरम को लगाने से गुलाब जैसा glow और नारियल तेल का पोषण दोनो मिलेगा😊
आप चाहें तो इसका मेकिंग और using वीडियो मेरे यूट्यूब चैनल ” Talk To Shraddha” पर देख सकते हैं।
अगर आप मेकअप में interested हैं तो यूट्यूब चैनल ” Shraddha Pranchal Sao” पर देख सकते हैं।