By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने शुक्रवार को जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति, राज्य के बच्चों का सीमावर्ती राज्यों में अवैध प्रवास की रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति, जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति व जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं सखी वन स्टाप सेंटर संचालन समिति की संयुक्त बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ली। उन्होंने किशोर न्याय बोर्ड एवं बालक कल्याण समिति के प्रकरणों में प्राप्त प्रकरण व निराकरण प्रकरण और लंबित प्रकरणों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अतिशीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भिक्षा मांगने वाले बच्चों का चिन्हांकन कर डाटा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में बच्चों को गुड टच व बेड टच एवं चाईल्ड लाईन 1098 का प्रचार-प्रसार कर उन्हें जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में बाल विवाह को हतोत्साहित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रत्येक ग्राम पंचायतों में विवाह पंजी अनिवार्य रूप से संधारण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर सुब्रत प्रधान, जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिकीर्तन राठौर सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण विभाग, श्रम पदाधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग और संरक्षण अधिकारी नवा बिहान, केन्द्र प्रशासक चाईल्ड लाईन बालोद आदि मौजूद थे।