By: रवि भूतड़ा
बालोद: बारिश से धान के भीगने की खबर Ghumtidunia में प्रमुखता से प्रकाशन के बाद जिले के संवेदनशील कलेक्टर जनमेजय महोबे ग्राम औराभाठा धान खरीदी केंद्र पहुंचे।


जहां उन्होंने प्रबंधक को फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की और धान के रखरखाव और धान को कैप कव्हर से ढकने के कड़े निर्देश दिए। साथ ही पानी निकासी के इंतज़ाम करने की भी बात कही।


इस दौरान सीसीबी नोडल अधिकारी सत्येंद्र वैदये व खाद्य विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजदू रहे। वही मौसम के बदले मिजाज को लेकर कलेक्टर ने खाद्य, मार्कफेड एवं राजस्व अधिकारियों को जिले के सभी धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने के कड़े निर्देश दिए हैं। धान को भीगने से बचाने की बात भी कही हैं।



