By: रवि भूतड़ा
बालोद: जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही हैं। आज से हॉफ इयरली एग्जाम शुरू हैं। तो वही बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम पापरा में मिडिल स्कूल में पालकों एवं स्कूली बच्चों में तालाबंदी कर दी हैं।
पुराने जर्जर पड़े मिडिल स्कूल को नवीन रूप से बनाने की मांग को लेकर स्कूली बच्चों के पालकों ने तालाबन्दी कर दी हैं। वही हॉफ इयरली एग्जाम का आज पहला दिन हैं। पालकों में शासन-प्रशासन को लेकर काफी आक्रोश देखने मिल रहा हैं। आपको बता दे कि ग्राम पापरा में स्तिथ मिडिल स्कूल अत्यंत ही जर्जर हो चुका है। जिसके उन्नयन को लेकर नवीन भवन की मांग यहां के ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन का दरवाजा कई बार खटखटाया है। लेकिन आज तलक इनकी मांगे पूरी नही हुई है। वही बीते 3 साल से ग्राम के ही पुराने पंचायत भवन में स्कूल का संचालन किया जा रहा हैं। एक ही कमरे में बैठकर बच्चे शिक्षा ग्रहण करने मजबूर हैं। बच्चो कोकाफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।