By: रवि भूतड़ा
बालोद: सूबे के मुखिया भूपेश बघेल अपने एकदिवसीय प्रवास पर मंगलवार को जिला मुख्यालय बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में जिला कोसरिया राउत यादव महासभा द्वारा आयोजित गीता जयंती एवं वार्षिक सम्मेलन में शरीक हुए।
जहां क्षेत्रीय विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा द्वारा ग्राम औराभाठा को सिंचाई ग्राम से राजस्व ग्राम का दर्जा दिए जाने की मांग पर सीएम भूपेश बघेल ने तत्काल मंच से ही कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ करने निर्देश किया।

वही बालोद में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) खोले जाने की बड़ी घोषणा की हैं। इसके अलावा विधायक संगीता सिन्हा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेवारीकला शासकीय हाईस्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) प्रारम्भ करने, ग्राम मुल्ले, मुल्लेगुड़ा एवं हर्राठेमा के किसानों द्वारा उत्पादित धान को समर्थन मूल्य पर खरीदने एवं अन्य लाभ प्रदान करने, गंगरेल बांध के डुबान प्रभावित ग्राम पोंड, भैसमुंडी, अलोरी, मुसकेरा एवं ओनाकोना के ग्रामीणों को अन्यत्र विस्थापित करने, ग्राम नेवारीकला में तांदुला नहर पर “एनीकट कम रपटा निर्माण कार्य” की स्वीकृति प्रदान करने, बालोद मुख्यालय में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र प्रारंभ किये जाने, शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नाकोत्तर महाविद्यालय में एलएलएम (विधि स्नाकोत्तर) की कक्षाएं प्रारंभ करने और बालोद-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर पाररास रेलवे क्रासिंग में ओव्हरब्रीज निर्माण करने की मांग की हैं। जिसको जल्द पूरा करने की बात सीएम भूपेश ने की हैं।






