By: रवि भूतड़ा
बालोद: कालीचरण मामले में सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया हैं। सीएम भूपेश ने भाजपाईयों से पूछा है कि क्या भाजपा गोड़से मुर्दाबाद कह सकते है…? भाजपा के एक भी नेता का कालीचरण को लेकर निंदा का बयान सामने नही आया हैं।
भाजपा दिखावे के लिए महात्मा गांधी की जय बोलते है। लेकिन गोड़से मुर्दाबाद नही कह सकते। भाजपा के लोग शोषक के समर्थक लोग है। वही सीएम भूपेश ने कहा कि मामले में विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी। दरअसल सीएम भूपेश बघेल आज मंगलवार को गुंडरदेही विधानसभा में ग्राम गोडमर्रा में आयोजित किसान सम्मेलन और राजीव गांधी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शरीक हुए। जहां उन्होंने मीडिया के सामने यह बयान दिया।