By: रवि भूतड़ा
बालोद: जिला मुख्यालय बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में मंगलवार 28 दिसम्बर को गीता जयंती एवं वार्षिक सम्मेलन कोसरिया यादव समाज महासभा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। जिसके आगमन को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।
इसी तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्वयं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा भी स्टेडियम पहुंची। जहां संगीता सिन्हा ने तमाम तैयारियों का जायजा लिया और बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 28 तारीख को बालोद जिले में रहेंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद जिले के ही डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम गोड़मर्रा जाएंगे। जहां भारत रत्न राजीव गांधी की मूर्ति अनावरण और किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। 28 तारीख के दिन मुख्यमंत्री बालोद जिले के दो अलग-अलग जगहों पर अपनी सभा लेंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है और सुरक्षा को लेकर भी अलर्ट है।

सुरक्षा व्यवस्था की भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई हैं। जहां कलेक्टर जनमेजय महोबे, एसपी सदाननंद कुमार स्वयं सभी जगहों का निरीक्षण कर सारी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। साथ ही स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट हैं।