नई दिल्ली: साल की मचअवेटेड फिल्म 83 क्रिसमस वीकेंड में रिलीज हो रही है. फिल्मी सितारों के लिए बुधवार को मूवी की स्क्रीनिंग रखी गई. रेड कारपेट पर दीपिका पादुकोण के गॉर्जियस लुक ने सभी का ध्यान खींचा. स्टनिंग गाउन में दीपिका की खूबसूरत की जितनी तारीफ की जाए वो कम है.

दीपिका ने अपनी इंस्टा स्टोरी में रणवीर सिंह के लुक की तारीफ की. एक्ट्रेस ने रणवीर की फोटो पर कमेंट करते हुए उन्हें हैंडसम बताया. फिल्म की स्क्रीनिंग में दीपिका पादुकोण ने स्ट्रैपलेस गाउन पहना था. एक्ट्रेस ने अपने लुक को क्लासी नेकपीस, रिंग के साथ टीमअप किया. दीपिका का मेकअप सटल था. विंग आईलाइनर और शॉर्ट वेवी हेयर्स ने उनके लुक में चार चांद लगाए.

फिल्म 83 में दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म में दीपिका का कैमियो रोल है. कम स्क्रीन स्पेस में भी दीपिका अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं. दीपिका और रणवीर ने मिलकर फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन किया है. 1 दिन बाद रणवीर की ये फिल्म पर्दे पर आएगी. फैंस मूवी के शानदार रिव्यू पढ़ने के बाद इसे देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.
